रविवार, 11 जुलाई 2021

पेट्रोलियम पदार्थों एवं खाद्य पदार्थों के बढ़ते मूल्य पर तृणमूल का धरना प्रदर्शन.

KM DIGITAL NEWS, पेट्रोलियम पदार्थों एवं खाद्य पदार्थों के बढ़ते मूल्य पर तृणमूल का धरना प्रदर्शन.

बिन्नागुडी। पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए महंगाई के विषय को लेकर तृणमूल कांग्रेस की ओर से बानरहाट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हनुमान मंदिर के पास खाली सिलेंडर लेकर तृणमूल कांग्रेस एवं तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन के दौरान बानरहाट तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक कमिटी एवं बानरहाट तृणमूल युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान कई नेताओं ने जमकर केंद्र सरकार के ऊपर प्रहार करते हुए भरते हुए पेट्रोलियम पदार्थों के दाम एवं खाने-पीने के खाद्य सामग्रियों के मूल्य वृद्धि को लेकर जमकर प्रहार करते हुए अपने वक्तव्य के दौरान इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस राज्य कमेटी के संपादीका एवं धुपगुरी ब्लॉक समिति के खाद्य कर्मा अध्यक्ष सीमा चौधरी, तृणमूल कांग्रेस ग्रास रूट के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश पांडे, बाराहाट ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सभापति नयन दत्ता, जिला कमेटी के महासचिव राजू गुरुंग, एवं संदीप क्षेत्रीय तथा ब्लॉक कमेटी के महासचिव तबारक अली, ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेश कमेटी के सभापति विमल माहाली मुख्य रूप से उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your reply. We will reach you soon

Inter 1st Year Result: इस राज्य में 11वीं में फेल सभी छात्रों को किया जएगा पास, देखें पूरी जानकारी

Inter 1st Year Result: इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर के रिजल्ट में केवल 49 फ़ीसदी छात्र ही परीक्षा में पास हुए थे, जिसके बाद फेल हुए छात्रों ने इसका...