रविवार, 11 जुलाई 2021

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 30000 रुपये तक बढ़ सकती है सैलरी

 

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 30000 रुपये तक बढ़ सकती है सैलरी





लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 30,000 रुपये प्रति महीने तक की बढ़ोतरी होने वाली है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को सितंबर से केंद्रीय कर्मचारियों को उनका बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलने लगेगा। खबरों के मुताबिक उनका महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा। 

Pension: ऐसे कर्मचारी जिनका रूका हुआ है पेंशन वो ना हों परेशान, बस करें ये काम, एनुअल इंक्रीमेंट भी मिलेगा

 

एक आंकलन के मुताबिक महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी में 3000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। आपको बता दें कि मंथली सैलरी बढ़ोतरी  कर्मचारियों के पे-स्केल पर निर्भर करेगा। एक आंकड़े के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की की बेसिक सैलरी 23,000 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 2.25 लाख रुपये तक होती है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक डीए (DA) और  डीआर (DR) में बढ़ोतरी को केंद्र सरकार को वित्त वर्ष 2022 में लेकर 30,000 करोड़ रुपये खर्च करनी पड़ सकती है। इतना ही नहीं राज्यों पर भी करीब 60,000 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है।

बताया जा रहा है कि DA और DR में बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू मानी जाएगी और इसका भुगतान दशहरा (15 अक्टूबर) के पहले कर दिया जाएगा। जिसमें दो महीने का एरियर भी शामिल होगा। ऐसा होने पर केंद्रीय कर्मचारियों के हाथों में त्योहार से पहले एक मोटी रकम आ जाएगी।


आपको बता दें कि DA हर साल दो बार जनवरी और जुलाई में संशोधित किया जाता है। पर सरकार ने पिछले साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर डीए में बढ़ोतरी नहीं की थी। इसपर लगभग डेढ़ साल (मार्च 2020 से जून 2021) तक रोक लगी हुई थी जो बीते महीने ही खत्म हुई है। ऐसे में इसपर जल्द फैसला संभव है। इससे पहले डीए और पेंशनर्स के डीआर को लेकर बुधवार (6 जुलाई) को होने वाली कैबिनेट की बैठक रद्द हो गई थी। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के संभावित कैबिनेट विस्तार के चलते यह बैठक रद्द करनी पड़ी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your reply. We will reach you soon

Inter 1st Year Result: इस राज्य में 11वीं में फेल सभी छात्रों को किया जएगा पास, देखें पूरी जानकारी

Inter 1st Year Result: इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर के रिजल्ट में केवल 49 फ़ीसदी छात्र ही परीक्षा में पास हुए थे, जिसके बाद फेल हुए छात्रों ने इसका...