शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

Precautions Before And After Covid Vaccination



Precautions Before And After Covid Vaccination:

 जहां एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप हैं. वही दूसरी तरफ लोग लंबी लंबी कतारों में टिका लगाने के लिए तत्पर हो रहे हैं। भारत में कोविड-19 (Covid 19 Vaccination) टीके की अब तक 21 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. अब सरकार ने 18 - 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण शुरू कर दिया हैं. अगर आप भी कोरोना का टिका लगवाने की तैयारी कर रहे हैं, तो इस Video में हम आपको टीकाकरण के वक्त (Things to do before Covid 19 Vaccination) और उसके बाद (Things to do after Covid 19 Vaccination) की वो जरूरी बातें बताएंगे जिसका आपको खास ध्यान रखना होगा.

5 Tips and Precautions before Covid 19 Vaccination

 सबसे पहले टीकाकरण के वक्त जहन में रखने वाली पांच अहम बातें:

1. टीका लगवाने से पहले हाइड्रेटेड रहे

2. टीकाकरण स्थल पर किसी से बातचित न करें और दो गज की दूरी का गंभीरता से पालन करें.

3. दो मास्क लगाए या N-95 मास्क का उपयोग करे.

4. हो सके तो ग्लव्स पहनिए और हैंड सैनिटाइजर अवश्य साथ रखें.

5. अपनी कलम खुद ले जाए और वहां की वस्तु का प्रयोग न करें


5 Tips and Precautions after Covid 19 Vaccination 

:टीकाकरण के बाद इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें:


1. पहला डॉस लेने के बाद 15 से 20 मिनट तक मेडिकल सुपरविजन में रहे.


2. टीका लगवाने के बाद भी मास्क पहने और हाथ धोते रहे.


3. टीकाकरण के बाद महसूस होने वाले थकान या बुखार के लक्षणों से न घबराए.


4. भोजन खाए और पानी पीते रहे.


5. टिका लगवाने से पहले और बाद (48 hours), मदिरा सेवन और धूम्रपान न करें.


अगर आप इन सब बातों का नियमित रूप से पालन करेंगे तो आप बिना किसी शंका के टीकाकरण के प्रोसेस से गुजर जायेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your reply. We will reach you soon

Inter 1st Year Result: इस राज्य में 11वीं में फेल सभी छात्रों को किया जएगा पास, देखें पूरी जानकारी

Inter 1st Year Result: इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर के रिजल्ट में केवल 49 फ़ीसदी छात्र ही परीक्षा में पास हुए थे, जिसके बाद फेल हुए छात्रों ने इसका...