गुरुवार, 8 जुलाई 2021

अलीपुरद्वार के सांसद जॉन बारला को अल्पसंख्यक राज्य मंत्री के पदभार सहित पश्चिम बंगाल से चार केंद्रीय मंत्री बनाए गए

 अलीपुरद्वार के सांसद जॉन बारला को अल्पसंख्यक राज्य मंत्री के पदभार सहित पश्चिम बंगाल से चार केंद्रीय मंत्री बनाए गए



#बिन्नागुडी । आज मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। जिसमें अलीपुरद्वार संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद जॉन बरला को पहली बार चाय बागान क्षेत्र से मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। आज शाम को राष्ट्रपति भवन में सांसद जॉन बारला ने केंद्रीय राज्य मंत्री की शपथ ली उन्हें अल्पसंख्यक राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया। डुआर्स के चाय बागान क्षेत्र से पहली बार किसी भी सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने से डुआर्स के लोगों में काफी खुशी एवं उत्साह देखा गया। सुबह तक सांसद जॉन बारला के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर सस्पेंस बरकरार था। लेकिन शाम को बंगाल के चार सांसद को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा जैसे हुई। जिसमें जॉन बारला का नाम भी शामिल था। जैसे ही जॉन बरला का नाम की मोहर केंद्रीय मंत्रिमंडल में लगा।  वैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी एवं उल्लास देखा गया। बानरहाट भाजपा पार्टी कार्यालय में सांसद जॉन बारला केंद्रीय मंत्री बनने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा गेरुआ अबीर खेलते हुए खुशी जाहिर की। वहीं सांसद जॉन बारला के घर लखीपाड़ा में भी लोगों ने खुशी  जाहिर करते हुए एक दूसरे ऊपर अबीर खेलते हुए खूब झूमे। सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जॉन बारला के भाई विक्टर बारला ने बताया उनके बड़े भाई जॉन बरला पहली बार उत्तर बंगाल के चाय बागान क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री बने हैं। चाय बागान के श्रमिकों के हर सुख दुख में उन्होंने साथ दिया है। आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शामिल किए जान पर हमें काफी खुशी एवं गर्व महसूस कर रहे हैं। चाय बागान की समस्या एवं श्रमिकों के अधिकार को लेकर उन्होंने लंबी लड़ाई लडी है। हमें पूर्ण विश्वास है वह अपने अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए चाय बागान की समस्याओं को समाधान करने का प्रयत्न करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता संतोष प्रसाद, संजय चौधरी ने बताया सांसद जॉन बरला चाय बागान क्षेत्र से पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं। उनके केंद्रीय मंत्री बनने से हम सब खुश हैं एवं आने वाले दिनों में उनसे इस क्षेत्र में विकास एवं उन्नयन के लिए काफी अपेक्षा रख रहे हैं। उल्लेखनीय है सांसद जॉन बरला 2019 मे अलीपुरद्वार संसदीय क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर करीब दो लाख से भी ज्यादा वोट के अंतर से जीत प्राप्त कर पहली बार सांसद बने थे। हालांकि 2016 में भाजपा के टिकट पर उन्होंने नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र से प्रतिद्वंदिता की थी। लेकिन काफी कम अंतर से पराजित हुए थे। सन 2007 में सांसद जॉन बारला आदिवासी विकास परिषद के आंदोलन के जरिये पहली बार आदिवासी नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। आदिवासी विकास परिषद का नेतृत्व देते हुए उन्होंने डुआर्स के चाय बागान क्षेत्र में हिंदी कॉलेज, हिंदी भाषा में प्रश्न पत्र, चाय बागान की समस्याओं एवं स्थानीय कई मुद्दे को लेकर लगातार आंदोलन करते हुए संघर्षशील आदिवासी नेता के रूप में ख्याति प्राप्त की थी। आदिवासी समाज में सांसद जॉन बारला की एक अच्छी पकड़ रही है। चाय बागान के श्रमिक के बेटे सांसद जॉन बारला खुद भी लखीपाड़ा चाय बागान में श्रमिक है। जॉन बरला सांसद बनने से पहले लखीपाड़ा  चाय बागान में चाय बागान के ट्रैक्टर चलाते थे। एक छोटे से चाय बागान क्षेत्र से चाय श्रमिक के रूप में अपनी कैरियर शुरू करने वाला जॉन बारला आज मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय राज्य मंत्री बनने से चाय बागान के श्रमिकों के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थकों में काफी उल्लास एवं खुशी देखी गई। सांसद जॉन बारला ने हाल में ही उत्तर बंगाल को अलग राज्य बनाए जाने की मांग को लेकर बंगाल की राजनीति में काफी चर्चित रहे है। आदिवासी विकास परिषद की बैनर तले जॉन बारला ने डुआर्स के आदिवासियों को देश मे एक नई पहचान दिलाई। कुमारग्राम से लेकर बागराकोट तक कि पैदल यात्रा विभिन्न मांगों को लेकर निकाली गई थी। जिसमें डुआर्स के सभी वर्गों के लोगों ने उनका  सहयोग दिया था। सांसद जॉन बारला  पहली बार इस क्षेत्र से केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने की खुशी में कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद जॉन बरला को शुभकामनाएं दी है।

Nagpuri Movie Sunaina Promo click here

Online shopping for free delivery


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your reply. We will reach you soon

Inter 1st Year Result: इस राज्य में 11वीं में फेल सभी छात्रों को किया जएगा पास, देखें पूरी जानकारी

Inter 1st Year Result: इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर के रिजल्ट में केवल 49 फ़ीसदी छात्र ही परीक्षा में पास हुए थे, जिसके बाद फेल हुए छात्रों ने इसका...