गुरुवार, 8 जुलाई 2021

बानरहाट राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में गड़बड़ी के आरोप।

Samsung Galaxy M11 (Metallic Blue, 4GB RAM, 64GB @ just ₹9999

 बानरहाट राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में गड़बड़ी के आरोप।

#बानरहाट।  बानराहाट एक नंबर ग्राम पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए गए सर्वे में गड़बड़ी किए जाने के आरोप को लेकर आज बानरहट एन एच 31सी राष्ट्रीय राजमार्ग को 3:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक लगभग 1 घंटे तक चाय बागान एवं बाजार क्षेत्रों के आम जनता ने राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क अवरोध करके रोष प्रकट किया। इस दौरान काफी संख्या में चाय बागान और बानरहाट बाजार इलाके के महिला पुरुषों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन करते देखा गया। लगभग 1 घंटे के राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध के दौरान दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। जिसके बाद बानरहाट थाना की ओर से भारी संख्या में पुलिस बल उतारा गया उसके बाद स्थानीय बानरहाट ब्लॉक के वीडियो के आश्वासन के बाद लगभग 1 घंटे सड़क अवरूद्ध को उठा लिया गया। स्थानीय पंचायत सदस्य निरुपमा सुनार विश्वास एवं संतोष प्रसाद ने कहा कि बानरहाट ब्लॉक के वीडियो द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि कल 7 जुलाई को इस संबंध में समस्या समाधान हेतु बातचीत किया जाएगा। लोगों का आरोप है कि संपन्न और पहले से बड़े-बड़े बिल्डिंग वाले लोगों को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। सर्वे में ग्राम पंचायत द्वारा निजी और अपने लोगों को मुंह देख कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लिस्ट आने के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि जरूरतमंद लोगों को ही यह आवास का लाभ मिलना चाहिए। लोगों ने कहा कि जिनके सर पर छत नहीं है उन्हें मिलना चाहिए चाय बागान के श्रमिकों की दैनिक स्थिति काफी दयनीय हैं उन लोगों को घर मिलना चाहिए ना कि जो पहले से संपन्न है या जिन्हें इस योजना के तहत आवासीय मकान मिल चुका है। लोगों का यह भी आरोप है कि एक एक परिवार में चार चार लोगों के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना का आवंटन हुआ है। इन्हीं सब कारणों के कारण 5 जुलाई सोमवार को बानरहाट एक नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय का घेराव करके आम लोगों ने जबरदस्त धरना प्रदर्शन दिया था। आज उसी प्रतिवाद में कर्बला , गेंद्रापाड़ा एवं बानरहाट चाय बागान व बाजार इलाके सहित कई पंचायत सदस्यों के इलाके के आम लोगों ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरोध कर प्रदर्शन किया। इस दौरान बानराहाट पुलिस को सड़क अवरोध उठाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।  प्रशासनिक हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद आखिरकार सड़क अवरोध को उठा लिया गया। अब देखना होगा कि इस संबंध में आगामी 7 जुलाई को किस प्रकार की बातें सामने आती है।

Video Click Here

BUY MOBILE CLICK HERE


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your reply. We will reach you soon

Inter 1st Year Result: इस राज्य में 11वीं में फेल सभी छात्रों को किया जएगा पास, देखें पूरी जानकारी

Inter 1st Year Result: इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर के रिजल्ट में केवल 49 फ़ीसदी छात्र ही परीक्षा में पास हुए थे, जिसके बाद फेल हुए छात्रों ने इसका...